धर्म-आस्था

9 रातों से पूरा होता है नवरात्री का यह अद्भुत पर्व, क्या है इस बार नवरात्री पर विशेष? जानियें.

देवी दुर्गा की आराधना के पर्व चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक 9 दिन के होते हैं, परंतु प्रसिद्धि की बात की जाएँ तो चैत्र और आश्विन नवरात्र  ही मुख्य माने जाते हैं. इनमें भीमाता भक्त आश्विन नवरात्र सबसे अधिक करते हैं.

नौ रात्रि से पूर्ण होता नवरात्र : स्त्री हो या पुरुष, सबको नवरात्र करना चाहिए. यदि कारणवश स्वयं न कर सकें तो प्रतिनिधि (पति, पत्नी, ज्येष्ठ पुत्र, सहोदर या ब्राह्मण) द्वारा कराएं. नवरात्र 9 रात्रि से पूर्ण होती है यदि व्रत पुरे 9 दिन ना कर पायें तो 7, 5, 3 या 1 दिन व्रत अवश्य करें.

नवरात्रि की 9 देवियाँ :

About केशव गुप्ता

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.