मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों काफी मुश्किलों में फसे हुए है. क्योंकी वो आजकल गलत करने के कारण सुर्खियो में चल रहे है.
पहले मेलबर्न से लौटते वक़्त प्लेन में कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ हुयी लड़ाई का विवाद . उसके बाद खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ में ये भी बताया जा रहा है कि कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.
जब इतने सारे सुपरस्टार शो छोड़कर चले गए है. तो आप सोच ही सकते है की कपिल पर कितना दुःख एक साथ आ गया है.इस विवाद के बाद तीनों कलाकारों की जगह राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को शो में बुलाया गया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा के शो पर फिल्म ‘नाम शबाना’ की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी. ऐसा बताया जा रहा था कि शो के पैकअप के बाद कपिल रो पड़े थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी के सामने रोया और अपने व्यवहार पर दुख जाहिर किया. उनके तीन मशहूर को-स्टार के बिना उन्हें तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी के साथ शूट करना पड़ा.
पहले मेलबर्न से लौटते वक़्त प्लेन में कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ हुयी लड़ाई का विवाद . उसके बाद खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ में ये भी बताया जा रहा है कि कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.
जब इतने सारे सुपरस्टार शो छोड़कर चले गए है. तो आप सोच ही सकते है की कपिल पर कितना दुःख एक साथ आ गया है.इस विवाद के बाद तीनों कलाकारों की जगह राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को शो में बुलाया गया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा के शो पर फिल्म ‘नाम शबाना’ की टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी. ऐसा बताया जा रहा था कि शो के पैकअप के बाद कपिल रो पड़े थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी के सामने रोया और अपने व्यवहार पर दुख जाहिर किया. उनके तीन मशहूर को-स्टार के बिना उन्हें तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी के साथ शूट करना पड़ा.

0 comments:
Post a Comment