मनोरंजन

कपिल-सुनील के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो के लिए फिर आए एकसाथ!

 ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है! न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. वह कपिल के साथ शो करते रहेंगे.
ANI के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर (चंदू चायवाला) और अली असगर (नानी) भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में बने रहेंगे. सभी एकबार फिर साथ मिलकर अगले एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे.
कपिल और सुनील के फैंस सोशल मीडिया के जरिए बार-बार यह अपील कर रहे थे कि शो के लिए कपिल और सुनील साथ आ जाएं. दोनों के साथ आने से यह तय है कि शो की पॉपुलरिटी और टीआरपी एक बार फिर खूब बढ़ेगी.
बता दें कि बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले उनके साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ अनबन की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि शराब के नशे में धुत कपिल शर्मा ने प्लेन में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और उन्हें बुरा भला कहा था. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कपिल ने सुनील के साथ हाथापाई भी की थी.
बाद में सुनील ने ट्विटर पर पोस्ट डाला था जिससे यह साफ हो गया कि कपिल और सुनील में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपिल शर्मा की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने कपिल के शो का बहिष्कार कर दिया था.

बढ़ गई थीं कपिल की मुश्किलें, लोग करने लगे थे नापसंद…
दरअसल सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, और अली असगर के बिना कपिल को दो एपिसोड शूट करना पड़ा, जिसके यूट्यूब पर प्रसारण के बाद लोगों ने नकरात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा दी. ‘सेट इंडिया’ के यूट्यूब चैनल से ‘द कपिल शर्मा शो’ के दोनों एपिसोड को अपलोड किया गया है. ‘नाम शबाना’ की टीम के साथ कपिल के एपिसोड संख्या 92 को अभी तक सिर्फ 17 लाख बार देखा गया है. कपिल के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि उनके इस एपिसोड को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 57 हजार लोगों ने ‘डिसलाइक’ किया है वहीं लाइक्स करने वालों की संख्या महज 15 हजार 970 है.
द कपिल शर्मा शो’ के कई सारे एपिसोड को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर डाले गए इन वीडियोज को ‘डिसलाइक्स’ के मुकाबले ‘लाइक्स’ छह गुनी या इससे ज्यादा की संख्या में मिले हैं. लेकिन ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि कपिल के इन दो एपिसोड्स को लाइक्स के मुकाबले तीन गुनी ‘डिसलाइक्स’ मिले हैं. आप तस्वीरों में सभी आंकड़ें देख सकते हैं. (साभार- यूट्यूब)

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.