मात्र 200 रुपये में मिलेगा सालभर के लिए इंटरनेट.

कनाडा की मोबाइल बनाने वाली कंपनी "डाटाविंड" भारत में मात्र 200 में इन्टरनेट की सुविधा देने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ का निवेश भारतीय टेलिकॉम नेटवर्क में करने का फैसला किया है. जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों के अन्दर निवेश करेगी. सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी ने पूरे देश में वचुर्अल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.


यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डाटा सेवाएं और मोबाइल टेलीफोनी सेवाओं को पेशकश करने में सक्षम होगी लेकिन वह यह सेवा केवल किसी मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाता के साथ साझेदारी करने के बाद ही दे पाएगी. परन्तु कंपनी का ध्यान शुरूआती दिनों में केवल डाटा सेवाओं पर रहेगा. मतलब इसमें आपको कालिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.



डाटाविंड ने हाल ही में 3जी तकनीक पर आधारित विद्याटैब-पंजाबी पेश किया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. तुली ने कहा कि कंपनी की योजना ऐसे डाटा प्लान पेश करने की है जो 20 रुपये महीना या उससे कम कीमत के होंगे. उन्होंने कहा कि जियो का 300 रुपये का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है जो हर माह 1000-1500 रुपये खर्च कर सकते हैं. ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है. बाकी की जनता मासिक आधार पर मात्र 90 रुपये खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है. तुली ने कहा कि हम 20 रुपये प्रति माह या उससे कम के प्लान पेश करेंगे. एक साल का इंटरनेट 200 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.