नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर ने भारत के सर्कल्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत 47 रुपये के खास रीचार्ज पर 56GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस डेटा की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. हालांकि इस कंपनी का 4G नेटवर्क फिलहाल कुछ सर्कल में ही है.
यदि आप यह ऑफर लेने का प्लान बना रहे है तो थोडा ठहरिये. यह ऑफर चुनिंदा कस्टमर्स के लिए ही है. यानी जिनके पास इस प्लान के बारे में मैसेज मिला है वो ही इसे ऐक्टिवेट करा सकता है.
टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे प्लान चुनिंदा कस्टमर्स को मिलने शुरू हो गए हैं . बताया जा रहा है कि इस प्लान के तहत हर दिन कस्टमर्स 2GB डेटा यूज कर सकते हैं. कंपनी रिलायंस जियो को अपने स्तर पर टक्कर देने के लिए टेलीनॉर ने ये प्लान लॉन्च किया है. लेकिन जियो का ऐसा ही प्लान 303 रुपये में आता है और हर दिन 1जीबी डेटा यूज किया जा सकता है. फिर भी जियो और टेलीनॉर के इस प्लान को कंपेयर करना सही नहीं होगा, क्योंकि ये सिर्फ चुनिंदा सर्कल और कुछ यूजर्स के लिए ही है. जियो का प्लान देश भर के सभी यूजर्स के लिए है.
कम्पनी का ऑफर केवल डाटा के लिए ही है. आपको कालिंग के लिए पैसे चुकाने पड़ेगे.
पर यह तो मानना पड़ेगा जब से जिओ ने मार्किट में कदम रखा है. तब से बाजार में भूकंप आ चूका है. हर कोई अपने ग्राहक को ऑफर देकर रोकना छह रहा है बस.
यदि आप यह ऑफर लेने का प्लान बना रहे है तो थोडा ठहरिये. यह ऑफर चुनिंदा कस्टमर्स के लिए ही है. यानी जिनके पास इस प्लान के बारे में मैसेज मिला है वो ही इसे ऐक्टिवेट करा सकता है.
टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे प्लान चुनिंदा कस्टमर्स को मिलने शुरू हो गए हैं . बताया जा रहा है कि इस प्लान के तहत हर दिन कस्टमर्स 2GB डेटा यूज कर सकते हैं. कंपनी रिलायंस जियो को अपने स्तर पर टक्कर देने के लिए टेलीनॉर ने ये प्लान लॉन्च किया है. लेकिन जियो का ऐसा ही प्लान 303 रुपये में आता है और हर दिन 1जीबी डेटा यूज किया जा सकता है. फिर भी जियो और टेलीनॉर के इस प्लान को कंपेयर करना सही नहीं होगा, क्योंकि ये सिर्फ चुनिंदा सर्कल और कुछ यूजर्स के लिए ही है. जियो का प्लान देश भर के सभी यूजर्स के लिए है.
कम्पनी का ऑफर केवल डाटा के लिए ही है. आपको कालिंग के लिए पैसे चुकाने पड़ेगे.
पर यह तो मानना पड़ेगा जब से जिओ ने मार्किट में कदम रखा है. तब से बाजार में भूकंप आ चूका है. हर कोई अपने ग्राहक को ऑफर देकर रोकना छह रहा है बस.
0 comments:
Post a Comment