मनोरंजन

रिलीज के पहले ही 'ट्यूबलाइट' कमाए 152 करोड़ रुपये...

बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी लागत से ज्यादा वसूल लेती हैं और ऐसा ही कुछ सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों के साथ होता है.

 सलमान की फिल्म 'टूयूबलाइट' 23 जून को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में सलमान और कबीर खान की ब्लॉकबस्टर जोड़ी होगी. कबीर खान पहले भी सलमान खान को लेकर बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर बना चुके है. सलमान खान और कबीर खान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का दूसरा नाम बन चुके है.

इसी कारण  रिलीज के पहले ही 'ट्यूबलाइट' ने 152 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये कमी हुई है फिल्म का म्युजिक राइट्स और थिएट्रिकल राइट्स  बेचकर.  म्युजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिके है. इतनी रकम तो कई फिल्मों का लाइफ टाइम बिजनेस भी नहीं होता है.  

साथ ही 132 करोड़ रुपये में सेंट्रल इंडिया सर्किट को छोड़ कर पूरे भारत के थिएट्रिकल राइट्स बिके हैं। सेंट्रल इंडिया में यह फिल्म सलमान खुद रिलीज करेंगे। 
 
इस तरह से 152 करोड़ रुपये फिल्म के रिलीज होने के पहले ही आ गए हैं. ओवरसीज राइट्स, सैटेलाइट और अन्य राइट्स से अभी आय होना बाकी है.

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.