मनोरंजन

‘गोलमाल-4’ मेरे कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी : परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि ‘गोलमाल-4’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ काम करना बहुत खुबनसीबी की बात है, क्योंकि यह फिल्म उनके और दर्शकों के लिए बेहतर बदलाव साबित होगी.

फिल्म का पहला हिस्सा पूरा शूट हो चुका है. अगले शूट के लिए हैदराबाद की लोकेशन फाइनल हुयी है. परिणीति ने यहां रिपोर्टरस से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई खास शैली है. मैं केवल सभी प्रकार की फिल्में करने का प्रयास कर रही हूं. रोहित शेट्टी के साथ काम करना मेरे लिये सम्मान की बात है. वह व्यावसायिक फिल्में बनाने वाले देश के सबसे बड़े निर्देशक हैं और वह सबसे ज्यादा सीरीज  फिल्में बना रहे हैं. यह मेरे कैरिएर की सबसे बड़ी फिल्म होगी.’’

इस फिल्म में परिणीती के साथ अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुनाल खेमू और श्रेयास तलपाड़े भी काम कर रहे हैं. परिणीती इससे पहले आयुष्मान खुराना के साथ ‘मेरी प्यारी बिन्दु’ में नजर आएगी . वह इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के प्रचार के लिये ‘दि कपिल शर्मा शो’ भी गयी थीं.

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.