मनोरंजन

सचिन सांसद ,कोमेंटेटर बनने के बाद बने सिंगर.

क्रिकेट  के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब से क्रिकेट का मैदान छोड़ा है तभी से वह अपने जीवन में कुछ अलग अलग रोल प्ले कर रहे है. पहले वो राज्यसभा के सांसद बने उसके बाद कमेंट्री में हाथ आजमाए  . अब एक बार उन्होंने जीवन में एक नई पारी का आगाज किया है. सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सचिन, सोनू निगम के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सचिन नें अपने पहले गाने में कपिल से लेकर धोनी तक उन सभी खिलाड़ियों को याद किया है जिनके साथ उन्होंने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेली.पिछले कुछ दिनों से हीं ये खबरें थीं कि सचिन जल्द ही म्यूजिक की दुनिया में नई पारी का आगाज कर रहे हैं.

सचिन कल इंडियन आइडल 2017 के फिनाले में भी पहुंचे थे. सोनू निगम के साथ आए सचिन के इस गाने को सोशल मीडिया पर खासा पंसद किया जा रहा है.

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.